जामिया गोलीकांड के खिलाफ छात्रों ने पुलिस मुख्यालय का घेराव किया, फायरिंग करने वाले युवक पर केस दर्ज कराया

  • जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी सीएए-एनआरसी के खिलाफ राजघाट तक मार्च निकाल रही थी, इसी दौरान घटना हुई 

  • फायरिंग से पहले युवक ने करीब 12 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में देसी कट्टा लहराया, नारेबाजी की; जामिया का छात्र जख्मी

  • फायरिंग से पहले युवक ने कहा- ये लो आजादी, वारदात से पहले फेसबुक लाइव भी किया

  • गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, कहा- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा



जामिया नगर से शिव ठाकुर और अक्षय बाजपेयी



नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ गुरुवार को जामिया यूनिवर्सिटी के पास चल रहा मार्च रात 8 बजे तक जारी रहा। इसके बाद जामिया के छात्रों और स्थानीय लोगों ने यहां दोपहर में फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। छात्रों ने देर रात फायरिंग के विरोध में देर रात पुलिस आईटीओ स्थित मुख्यालय का घेराव किया। शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। दोपहर में यहां एक युवक करीब 12 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में काफी देर तक देसी कट्टा लहराता रहा और हवाई फायरिंग की। उसने गोली चलाते वक्त 'ये लो आजादी' के नारे भी लगाए। गोली लगने से जामिया में मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा छात्र शादाब फारूक जख्मी हो गया। उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।


सड़क के दोनों छोर पर पुलिस बैरिकैडिंग, बीच में छात्रों का धरना


गुरुवार को डेढ़ किमी के दायरे में जामिया के छात्रों का धरना चल रहा था। वे सड़कों पर ही धरने पर बैठे थे। सड़क के दोनों छोर पर पुलिस ने बैरिकैडिंग की हुई थी। छात्र शाहिद ने भास्कर को बताया कि हम अब यहां से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक सीएए वापस नहीं हो जाता। हम गांधीजी को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे, इसके बावजूद पुलिस ने हमें क्यों रोका? इस धरने में सिर्फ छात्र शामिल नहीं थे, स्थानीय लोग भी उनके साथ थे।


घायल छात्र से मिलने पहुंची वीसी


जामिया मिल्लिया की कुलपति नजमा अख्तर देर रात एम्स पहुंची। यहां उन्होंने फायरिंग में घायल छात्र शादाब फारूक से मुलाकात की। वहीं, यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के संगठन ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एसएचओ पत्र लिखा। पत्र में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा, परवेश वर्मा और फायरिंग करने वाले युवक राम भगत पर एफआईआर करने की मांग की। 


टाइम लाइन:



  • सुबह 11 बजे: जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ने नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट तक मार्च निकालने का ऐलान किया।

  • दोपहर 1:33 बजे: सीएए-एनआरसी के विरोध में छात्रों और स्थानीय लोगों का मार्च शुरू हुआ।

  • दोपहर 1:50 बजे: नाबालिग ने जामिया नगर में प्रदर्शनकारियों के सामने पिस्तौल लहराई, फायरिंग भी की।

  • दोपहर 1:58 बजे: एक छात्र गोली लगने से घायल हुआ, फायरिंग करने वाले नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया।

  • दोपहर 2:26 बजे: फायरिंग करने वाले नाबालिग से पुलिस ने पूछताछ शुरू की, घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया

  • दोपहर 4:00 बजे: फायरिंग करने वाले नाबालिग और घायल छात्र की पहचान हुई। पुलिस की पूछताछ जारी।

  • आरोपी गोपाल शर्मा (17 साल) ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके का रहने वाला है। वह 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। उसने रामभक्त गोपाल नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल पर फायरिंग से पहले फेसबुक लाइव भी किया।

  • दोपहर 4:55 बजे: आप नेता संजय सिंह ने गोलीकांड के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान को जिम्मेदार बताया।

  • दोपहर 4:57 बजे: फायरिंग के बाद जामिया यूनिवर्सिटी के कई छात्र घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ गो बैक के नारे भी लगाए।

  • शाम 5:07 बजे: कई छात्र बैरिकेड्स पर चढ़े, महिला प्रदर्शनकारी भी बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करती नजर आईं।

  • शाम 5:27 बजे: प्रदर्शनकारियों ने जामिया यूनिवर्सिटी के पास कुछ जगह पर बैरिकेड तोड़े।

  • शाम 5:56 बजे: प्रदर्शन उग्र हुआ, मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने कहा- आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करिए। इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ी।

  • शाम 5:58 बजे: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। ट्वीट किया- सरकार ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

  • शाम 6:10 बजे: अमित शाह के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली की कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है। कृपया इसका ध्यान रखिए।

  • शाम 6:29 बजे: फायरिंग करने वाले नाबालिग की मार्कशीट जारी हुई।

  • शाम 7:00 बजे: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर फायरिंग में घायल हुए छात्र शादाब फारुख से मुलाकात की।

  • शाम 7:13 बजे: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन ने कहा- घायल छात्र के हाथ से गोली निकाल दी गई है और उसकी हालत स्थिर है। घटना की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।

  • शाम 7:15 बजे: पुलिस ने जामिया रोड पर स्थित एक स्कूल में प्रदर्शनकारियों को रोका, आगे जाने की इजाजत न होने की बात कहते हुए प्रदर्शन खत्म करने की अपील की।

  • शाम 7:30 बजे: अलग-अलग समूहों में प्रदर्शन कर रहे छात्र और स्थानीय लोगों ने लौटना शुरू किया। इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई।

  • रात 8:30 बजे: जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र और कुछ स्थानीय लोग फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन पहुंचे। फायरिंग करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

  • रात 8:48 बजे: दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने कहा- प्रदर्शनकारी राजघाट जाने की इजाजत मांग रहे थे। हमने उन्हें रोका, क्योंकि उनके पास इसकी इजाजत नहीं थी। फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट और धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

  • रात 9:15 बजे: जामिया के सामने जमा प्रदर्शनकारियों की भीड़ छंटी। लोगों ने कहा कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को छोड़ा गया। 

  • रात 11:30 बजे: छात्रों ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय का घेराव किया

  • रात 11:45 बजे : जामिया मिल्लिया की कुलपति नजमा अख्तर देर रात एम्स पहुंची। यहां उन्होंने फायरिंग में घायल छात्र शादाब फारूक से मुलाकात की।


पिता ने कहा- बेटे ने कभी लड़ाई नहीं की, वह तो पढ़ाई कर रहा था
गोपाल के पिता राजेंद्र शर्मा पान की दुकान चलाते हैं। उनके दो बेटे हैं गोपाल बड़ा बेटा है जो 12वीं में पढ़ता है। पिता ने कहा कि बेटे ने इससे पहले कभी किसी से लड़ाई नहीं की थी। वह तो पढ़ाई कर रहा था। वहीं, मोहल्ले के लोग कह रहे हैं कि गोपाल फेसबुक पर तीन साल से ज्यादा ही एक्टिव हो गया था। इधर, यह भी पता चला है कि फायरिंग करने वाले युवक ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया था। वारदात से पहले फेसबुक लाइव भी किया था।


Popular posts
बयान / राजनाथ सिंह ने कहा- अगर कोई पाक का मुसलमान भारत आकर रहना चाहे तो कानून में इसका प्रावधान, 5-6 सालों में 600 पाकिस्तानियों को नागरिक
Image
निर्भया केस / तिहाड़ प्रशासन की दलील- विनय को छोड़कर बाकी 3 दोषियों को 1 फरवरी को फांसी दे सकते हैं, पटियाला हाउस कोर्ट आज फैसला सुनाएगा
Image
जामिया गोलीकांड के खिलाफ छात्रों ने पुलिस मुख्यालय का घेराव किया, फायरिंग करने वाले युवक पर केस दर्ज कराया
बयान / राजनाथ सिंह ने कहा- अगर कोई पाक का मुसलमान भारत आकर रहना चाहे तो कानून में इसका प्रावधान, 5-6 सालों में 600 पाकिस्तानियों को नागरिक
Image